हरिद्वार। माउंट लिट्रा स्कूल,में जी 20प्रतिरूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया छात्रों ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी को वैश्विक मंच के उद्देश्य की जानकारी दी। जी 20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्तमंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के नियन्त्रकों के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा एक मंच के रूप में हुई थी। 2008 के पश्चात् जी 20 शिखर सम्मेलन को प्रतिवर्ष एक बार क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रत्येक सदस्य के शासन प्रमुख या राष्ट्रप्रमुख,वित्त मंत्री,या विदेश मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल होते हैं। यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय आयोग और यूरोपीय केन्द्रीय बैंक द्वारा किया जाता है। अन्य देशों,अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों और गैरसरकारी संगठनों को शिखर सम्मेलन में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जाता है। विगत वर्ष भारत की अध्यक्षता में अब तक का सबसे सफल आयोजन रहा। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों ने अपने-अपने पात्र की बखूबी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनिवास राव ने इस प्रकार के वैश्विक मंचों के मुद्दे का विद्यालय में क्रियाकलाप के माध्यम से आयोजन पर विद्यालाय परिवार व आयोजक सदस्यों को शुभकामनाएँ दी।