कांवड़ यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न राज्यों में जाकर पंपलेट किए जाएंगे वितरित चस्पा

क्यूआर कोड़ के एक स्कैन से कांवड़िए पा सकेंगे रूट, पार्किंग सहित विभिन्न जानकारी


 हरिद्वार। अगामी कॉवड़ मेले में आने वाले करोड़ो श्रद्वालुओं के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेले के दौरान हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों को रूट और पार्किंग की भली भांति जानकारी हो इसके लिए पुलिस की ओर से क्यू आर कोड जारी किया गया है। क्यूआर कोड से इसी भक्त अपने मोबाइल से कोड स्कैन कर रूट और पार्किंग की जानकारी ले सकेंगे। पूरी जानकारी वाले पंपलेट और कर कोड लेकर पुलिस टीमों को विभिन्न पड़ोसी राज्यों के लिए रवाना किया गया है आगामी 22 जुलाई से कमर मेला शुरू होने जा रहा हैआगामी कांवड़ मेला 2024 से सम्बंधित दिशा निर्देश व कांवड़ मेला जानकारी के प्रचार प्रसार हेतु निर्मित पंपलेट वितरण हेतु 5टीमें हरबर्टपुर,पौंटासाहेब,नाहन,सिरमौर,मुज्जफरनगर,शामली,मेरठ,बागपत,सोनीपत,पानीपत देवबन्द,गागलहेड़ी,छुटमलपुर,यमुनानगर,अम्बाला,नजीबाबाद,बिजनौर,मुरादाबाद,रामपुर,हापुड,गाजिया बाद,बुलंद शहर,नोयडा,दिल्ली,फरीदाबाद गुड़गांव आदि स्थानों पर रवाना किया गया। रवाना टीमें उक्त स्थानों पर पंपलेट वितरण के साथ-साथ बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं जिसमें कांवड यात्रा संबंधित रूट विवरण, दिशा-निर्देश एवं क्यूआर कोड अंकित है। सभी शिव भक्तों को क्यूआर कोड स्कैन करने पर आसानी से कांवड़ मेला संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। करोड़ों की संख्या में आने वाले इसी भक्तों तक रूट और पार्किंग की जानकारी सही तरीके से पहुंचे इसके लिए पुलिस द्वारा तकनीक का सहारा लिया जा रहा है पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी क्यू आर कोड स्कैन करते हुए डिजिटल पेज से रूट और पार्किंग की जानकारी कॉवड़ मेले में आने वाले श्रद्वालुओ को मिल सकेगी। एसएसपी प्रमेन्द डोभाल के निर्देश पर एसपी यातायात पंकज गैरोला ने कॉवड़ मेले से संबंधित दिशा निर्देश एवं मेले की जानकारी के प्रचार प्रचार के लिए पंपलेट पर बांटने के लिए पांच टीम में रवाना की है। पुलिस की टीमे पंपलेट वितरण करेगी इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर भी पंपलेट सस्ता किए जाएंगे।