हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की है। कांवड़ मेले के मद्देनजर मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहडा लक्सर व शाहरुख पुत्र याकूब निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 7.40ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई लोकपाल परमार,एसआई नरेंद्र बिष्ट,कांस्टेबल अनूप पोखरियाल,अजीत तोमर,अमित रावत,संजय पंवार शामिल रहे।