डबल राइड साइकिल पर जल लेने पहुंचे मुरादनगर निवासी पिता पुत्र

 


हरिद्वार। कांवड़ मेला आगे बढ़ने के साथ धर्मनगरी शिवभक्त कावड़ियों के रंग में रंगने लगी है। देश भर से कावड़िएं अपने ही अंदाज में धर्म नगरी पहुंच रहे है। डबल राइड साइकिल पर पिता पुत्र डेढ़ सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा में हरिद्वार जल भरने पहुंचे हैं। पेशे से साइकिल मिस्त्री मुरादनगर निवासी 65 वर्षीय संजय ने बताया कि भगवान शिव की भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति है। पहले दूसरों के यहां साइकिल रिपेयरिंग की नौकरी करते थे। छुट्टी नहीं मिल पाती थी। जिस कारण मन दुखी होता था। अब अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोली है। अब समय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और प्रदूषण भी नहीं होता। संजय के पुत्र रोहित भी पिता के साथ डबल राइड साइकिल पर धर्म नगरी पहुंचे हैं। सुरक्षा के लिहाज से दोनों ने बाकायदा हेलमेट भी लगाए हुए हैं। डबल राइड साइकिल पर गंगा जल लेने आए संजय और उनके बेटे की शिव भक्ति से धर्म नगरी के लोग भी काफी खुश नजर आए। संजय ने बताया कि हर की पैड़ी पर स्नान कर कावड़ में जल भरकर मुरादनगर के लिए रवाना होंगे। भगवान शिव का गुणगान करते हुए यात्रा पूरी हो जाएगी। डबल राइड साइकिल पर शिव भक्त पिता पुत्र को देखकर लोगों द्वारा जमकर वीडियो फोटो भी लिए गए।