हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी का घर पुलिस ने कुर्क कर लिया। मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीती 29 मई को लकसर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्म दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल आस मोहम्मद व कुलबीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीसरा आरोपी असलम पुत्र बाला उर्फ इकबाल निवासी भगवानपुर चंदनपुर मंगलौर लगातार दबिश देने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी किया गया था। इसके बाद उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसके मकान को कुर्क कर लिया। पुलिस टीम में एसआई डिम्पल जोशी, हेडकांस्टेबल पंचमप्रकाश, विनोद कुण्डलिया, कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे।
नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस ने की कुर्की