कांवड़िए को लौटाया नकदी से भरा पर्स

 


हरिद्वार। कांवड़ मेला डयूटी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने सड़क पर गिरा मिला कांवड़िए का पर्स वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। चंडी चौक पर डयूटी के दौरान महिला पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल पम्मी व कांस्टेबल प्रियंका को सड़क पर गिरा हुआ एक पर्स मिला। पर्स में साढ़े हजार रूपए और जरूरी कागजात थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने पर्स को चंडीघाट पुलिस चौकी में जमा करा दिया। पुलिस ने पर्स में मिले कागजातों के आधार पर कांवड़िएं का पता लगाकर उसे चौकी बुलाकर पर्स और कागजात उसे सौंप दिए। पर्स वापस मिलने पर कांवड़िए राहुल पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम रोहनात भिवानी हरियाणा ने पुलिस का आभार जताया।