एसएसपी ने कांवड़ियों को वितरित किए फल, जूस व ओआरएस के पैकेट

 


हरिद्वार। कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं संभालने में जुटे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कांवड़ियों को बीच पहुंचकर उन्हें फल, जूस व ओआरएस के पैकेट वितरित किए। कांवड़ मेला धीरे-धीरे चरम की और बढ़ रहा है। रोजाना लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने धर्मनगरी पहुुंच रहे हैं। लाखों शिवभक्तों की भीड़ को संभालने के लिए एसएसपी पुलिस टीम के साथ जुटे हुए हैं। बृहष्पतिवार को एसएसपी ने कांवड़ डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कांवड़ियों के बीच पहुंचकर उन्हें फल, जूस और ओआरएस के पैकेट वितरित किए और शांति पूर्वक यात्रा करने की अपील की। उन्होेंने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं। पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी।