अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कबड्डी खिलाड़ी ने लिया पूर्व कैबिनेट मंत्री से आशीर्वाद
हरिद्वार। भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य रहे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल ने हरिद्वार पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लिया। कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल हरियाणा के सोनीपत जिले के कथूरा गांव निवासी है। वे हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुंचने पर संदीप नरवाल वेद मंदिर आश्रम पहुंचे और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लिया। स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा जीते गए मेडल आदि के बारे में जानकारी ली। संदीप नरवाल ने बताया कि उन्होंने आठ साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। उनकी टीम ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार के साथ भीम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वे राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हरियाणा की ओर से खेलते हैं। उनके पिता जगदीश नरवाल भी कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं। संदीप नरवाल ने बताया कि फिलहाल वे प्रेक्टिस करने के साथ बच्चों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। आश्रम में स्वागत करने वालों में हरेंद्र चौधरी,श्याम सुंदर चौहान,अंकित चौधरी,अंकित चौहान,शुभम सैनी,सतविंद्र सिंह,अमित सैनी ,प्रदीप चौहान,श्रवण चौहान,शुभम चौधरी आदि शामिल रहे।