कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों के समर्थन में आया श्री वैश्य बंधु समाज


 हरिद्वार। श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों के समर्थन में पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अशोक अग्रवाल व संरक्षक पराग गुप्ता ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण के दौरान व्यापारियों का अहित नहीं होना चाहिए। कॉरिडोर निर्माण से पूर्व व्यापारियों से विचार विमर्श किया जाना नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को व्यापारियों की राय लेनी चाहिए। कॉरिडोर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। व्यापारी मानसिक रूप से परेशान हैं। कॉरिडोर निर्माण से व्यापारियों का किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्रीवैश्य बंधु समाज व्यापारियों के साथ है। किसी भी व्यापारी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास में सदैव ही व्यापारी अपना सहयोग प्रदान करते रहे हैं। अतुल सिंघल,अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी शासन प्रशासन को हमेशा ही अपना सहयोग प्रदान करता रहा है। स्नान पर्व,कांवड़ मेले आदि में भी व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिलता है। कॉरिडोर योजना की जानकारी व्यापारियों से शासन प्रशासन को साझा करना चाहिए। भ्रम की स्थिति को समाप्त किया जाए। बैठक में विनीत अग्रवाल,अंशुल गुप्ता,महावीर प्रसाद मित्तल,जयभगवान गुप्ता, समीर गुप्ता,संजीव,संजू,शैलेष गुप्ता,नमन गुप्ता आदि व्यापारियों ने भी विचार रखे।