हरिद्वार। कथा के दौरान महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी करने वाली महिला आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक महिला आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला कथा पण्डाल व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं के साथ घुल मिलकर आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग की सदस्य है। बीती 3 मई को सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी बहादराबाद ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रेलवे रोड़ ज्वालापुर स्थित मोती मंडप में कथा के दौरान उनकी पत्नि के गले की सोने की चेन व गणेश जी का लाकेट चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला आरोपी निवासी विष्णु कॉलोनी नागला शाहपुर आगरा को गरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार महिला आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में उसके साथ एक अन्य महिला के शामिल होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने आगरा से महिला उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल संदीप कुमार,नवीन कुमार,शोभा,सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।
सोने की चेन चोरी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। कथा के दौरान महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी करने वाली महिला आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक महिला आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला कथा पण्डाल व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं के साथ घुल मिलकर आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग की सदस्य है। बीती 3 मई को सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी बहादराबाद ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रेलवे रोड़ ज्वालापुर स्थित मोती मंडप में कथा के दौरान उनकी पत्नि के गले की सोने की चेन व गणेश जी का लाकेट चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला आरोपी निवासी विष्णु कॉलोनी नागला शाहपुर आगरा को गरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार महिला आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में उसके साथ एक अन्य महिला के शामिल होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने आगरा से महिला उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल संदीप कुमार,नवीन कुमार,शोभा,सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।