छात्रवृत्ति के लिए शत-प्रतिशत बैंक खातों का आधार से लिंक सुनिश्चित करें


 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जातिध्जनजाति,पिछडी जाति,ई.बी.सी.पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के खाते आधार सीडेड डी.बी.टी. इनेबल किये जाने के संबंध में शिक्षा विभाग,बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि अनु.जाति,अनु०जनजाति,ओबीसी व आर्थिक रुप से पिछडे वर्ग को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति में जनपद हरिद्वार के 830छात्रों के बैंक खाते डीबीटी इनेबल नही होने के कारण अभी तक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार समाज कल्याण द्वारा प्रदत्त विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खाते भी डीबीटी इनेबल होने आवश्यक है, जिससे उन्हें पारदर्शी माध्यम से पेंशन प्रदान की जा सके। वर्तमान में जनपद क्षेत्रान्तर्गत पेंशन योजनाओं में मात्र 40प्रतिशत लाभार्थियों के बैंक खाते ही आधार सीडेड,डीबीटी इनेबल हैं। बैठक में एसबीआई एवं पीएनबी बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि आधार सीडिगं,डीबीटी इनेबल किये जाने हेतु सम्बन्धित व्यक्ति को बैंक में स्वंय उपस्थित होकर बायोमेट्रिक कराया जाना अनिवार्य है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पेंशनरों के आधार खाते ग्रामस्तर पर बैंक मित्रों के माध्यम से कराये जाने का सुझाव दिया गया है,ताकि पेंशनरों को ग्रामस्तर पर ही आधार सीडिंग की सुविधा प्राप्त हो सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थियों की शाखावार सूची अग्रणी बैंक प्रबन्धक को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में क.ेएन.तिवारी,मुख्य विकास अधिकारी,के.के.गुप्ता ,मुख्य शिक्षा अधिकारी,टी.आर.मलेठा,जिला समाज कल्याण अधिकारी,संजय संत,अग्रणी बैंक प्रबंधक, खण्ड शिक्षा अधिकारी,विभिन्न बैंको के अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।