पांच सौ के नोटों से सजी कांवड़ में गंगाजल भरकर दिल्ली रवाना हुए कांवड़िए


 हरिद्वार। शिवभक्तों का सैलाब लगातार कांवड़ मेले में उमड़ रहा है। शिवभक्त एक से बढ़कर एक भव्य कांवडों में गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की और रवाना हो रहे हैं। बृहष्पतिवार सुबह पांच सौ के नोटों से सजी कांवड़ में गंगाजल भरकर कांवड़िएं हर की पैड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। पांच सौं के नोटों से सजी कांवड़ को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गयी। दिल्ली के संबोली गांव निवासी सागर राणा अन्य साथी कांवड़ियों के साथ 500 के नोटों से सजी भव्य कावड़ में गंगाजल लेकर दिल्ली के लिए निकले, तो लोग कावड़ के साथ फोटो खींचते और तस्वीरें कैमरे में कैद करते नजर आए। सागर राणा ने बताया कि कावड़ में 4,65,000 रूपए कीमत के 500के नोटों के अलावा 50और 100के नोट भी लगाए गए हैं। कांवड़ में कुल मिलाकर 5,21,000रुपए लगे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 4 सालों से नोट वाली कावड़ ला रहे हैं। सबसे पहले वह 10 के नोट वाली कावड़ लाए थे,उसके बाद 100 के नोट की, उसके बाद 200के नोट की और अबकी बार में 500के नोट की कावड़ लाए हैं। उन्होंने बताया कि अगली बार वह कुछ और नए अंदाज में कावड़ लेकर हरिद्वार आएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इन रुपयों को वह दिल्ली जाकर धार्मिक कार्यों में खर्च करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में पूछने पर उन्होंने बताया कि कावड़ की सुरक्षा खुद कावड़ में बैठे बाबा भोलेनाथ करते हैं।