हरिद्वार। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान नर्मदेश्वर का पूजन अभिषेक करने से जन्मपत्रिका के समस्त ग्रह दोष दूर हो जाते हैं एवं समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रावण माह में भगवान नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक करने से कल्याण होता है एवं शिवलोक की प्राप्ति होती है। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगर कालोनी ज्वालापुर में आयोजित तीन दिवसीय नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना व पूजन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए पंडित शास्त्री ने बताया कि पिछले 8वर्षों से हर वर्ष श्रावण माह में 31 दिवसीय रुद्राभिषेक अनुष्ठान भक्तों द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष श्रावण माह से पूर्व भगवान नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना का संकल्प भागवत परिवार के भक्तों ने लिया है। शास्त्री ने बताया कि जिस प्रकार से शालिग्राम भगवान स्वयं प्रतिष्ठित होते हैं ऐसे ही भगवान नर्मदेश्वर भी स्वयं प्रतिष्ठित हैं। इस अवसर पर बीना धवन, सिंपी धवन,सागर धवन,शांति दर्गन,रिंकी भट्ट,संध्या भट्ट,विमला देवी भट्ट,रेखा आर्य,रोजी अरोड़ा,सोनम शर्मा,शिमला उपाध्याय,दीप्ति भारद्वाज,सतवीर राणा,वंदना गुप्ता,मीनू सचदेवा,संजय सचदेवा,सुनीता वशिष्ठ, विनोद देवी,पंडित गणेश कोठारी,पंडित मोहन जोशी आदि ने प्रथम दिवस पूजन सम्पन किया।
भगवान नर्मदेश्वर का अभिषेक करने से दूर होते हैं जन्म पत्रिका के दोष- शास्त्री