ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के संयोजन में कांवड़ियों के लिए किया मेडिकल कैंप आयोजित
हरिद्वार। कांवड़ लेने आए शिवभक्तों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के सौजन्य से ऊंची सड़क पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। आराध्य फार्मा व पोद्दार फार्मा के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप का संचालन समाजसेवी सुनील अरोड़ा ने किया। कैंप में डा.मनोज व संस्कृति अग्रवाल ने सैकड़ों कांवड़ियों की जांच कर इलाज व परामर्श दिया। सुनील अरोड़ा ने कहा कि कठिन पैदल करने वाले शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार के अतिथि हैं। सभी को शिवभक्तों की सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों की सेवा के लिए दवाएं आराध्य फार्मा व पोद्दार फार्मा तथा सर्जिकल सामग्री कृष्णा सर्जिकल की और से तथा आभा गुप्ता की और पेयजल उपलब्ध कराया गया। आराध्या फार्मा के कुलदीप व पौद्दार फार्मा के आदित्य जैन,सतीश विरमानी,अनिल अरोरा,डां.शांतनू विरमानी,राजेश शर्मा ने शिविर के आयोजन में सहयोग दिया। कुलदीप व आदित्य जैन ने शिविर के आयोजन की प्रशंसा करते हुए अपनी और से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।