मुलतान जोत महोत्सव 11 अगस्त को

 लाखों श्रद्वालु गंगाजी में करेंगे जोत प्रवाहित,तैयारियां अन्तिम चरण में


हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन 11 अगस्त रविवार को होगा। इस सांस्कृतिक एवं धार्मिक यात्रा मे देश के कोने कोने से धर्मनगरी आये भक्त रविवार सुबह हर की पैड़ी पर माँ गंगा के साथ दूध की होली खेलेंगे और शाम को असंख्य जोत माँ गंगा मे प्रवाहित कर देश दुनिया की खुशहाली की मनोकामना करेंगे। जोत महोत्सव मे देश के विभिन्न राज्यों के भक्त शामिल होंगे। अखिल भारतीय मुलतान जोत संगठन के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल ने रविवार को प्रेस क्लब सभागार मे पत्रकारों से वार्ता के दौरान जानकारी दी । कावड़ मेले के बाद श्रावण माह में प्रति वर्ष निकलने वाली मुलतान जोत आगामी रविवार 11 अगस्त को निकाली जाएगी। मुलतान जोत इसबार देशभक्ति की थीम पर निकाली जाएगी। जोत महोत्सव मे गंगा भक्त हाथो मे तिरंगा लेकर भारत माँ की जयकारों के उद्घोष के साथ देश भक्ति के रूप मे नजर आएंगे। 11अगस्त को सुबह जहां हरकी पैड़ी पर दूध से होली खेली जाएगी वहीं शाम को जोत यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे। मुलतान जोत को पहली बार1911में धार्मिक प्रवृत्ति के लाला रुपचंद मुल्तान (पाकिस्तान) से पैदल लेकर हरिद्वार आए थे। आजादी के बाद जब मुल्तानी लोग हिंदुस्तान में बस गए तो यह धार्मिक यात्रा मुल्तानियों का एक सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजन बन गई।अब इस वार्षिक आयोजन में देशभर से हजारों मुल्तानी मूल के लोग जोत के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। इस दौरान मुल्तानी परिवारों का आपस में मिलन होता है। जोत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व दिल्ली के पूर्व विधायक डा महेंद्र नागपाल ने बताया कि इस दौरान मुलतान मूल के हजारों लोग हरिद्वार पहुंचते हैं जिसके लिए पहले से हरिद्वार आकर विभिन्न धर्मशालाओं की बुकिंग व अन्य तैयारियां करनी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि इसबार जोत यात्रा में डुप्लीकेट बाबा रामदेव सहित अन्य सिने अभिनेताओं के डुप्लीकेट भी आकृषण होंगे। प्रैसवार्ता में उपाध्यक्ष महेंद्र मनचन्दा,सुमित नागपाल,राम रघुवानी,महामंत्री जेआर अरोड़ा,मंत्री दीपक बजाज ,सुरेंद्र आहूजा,एमएल ढींगरा,त्रिलोक नागपाल,रमेश र्थोरानी,राजेश मदा,कोषाध्यक्ष सतपाल अरोड़ा ,सह कोषाध्यक्ष दीपक गांधी शामिल रहे।