रूद्राभिषेक एवं पूजन कर रामलीला के 118वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

 


हरिद्वार। श्री रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के पदाधिकारियों व कलाकारों ने बुधवार को श्री सर्वेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं पूजन कर 118वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार ने व समिति के मंत्री प्रदीप पत्थरवाले ने कहा कि 117 वर्ष से चली आ रही परंपरा के अनुसार ही वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। प्रभु श्रीरामचंद्र के चरित्र को मंचन के माध्यम से जन मानस को दिखाकर मर्यादा के साथ सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश रामलीला समाज को देती हैं। प्रबंधक नितिन अधिकारी ने कहा कि रामलीला मंचन मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के मर्यादित व आदर्श जीवन को दर्शाता है। इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार,मंत्री-प्रदीप पत्थरवाले,प्रबंधक-नितिन अधिकारी,कोषाध्यक्ष-शोभित खेड़ेवाले,स्वागत मंत्री-उदित वशिष्ठ ,नवीन सिखौला,अनिल कौशिक,राकेश चक्रपाणि,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,आकाश सिखौला,सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,बाबूराम मिश्रा,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुपवाले,कमल निगारे,विनीत सिखौला,शिवांश सिखौला,शशांक सिखौला,तुषार गौतम,रोहित सिखौला,देवेन्द्र पांडेय,विपिन बुदानी,माधव गौतम,राजपाल चौहान,कमल कश्यप,आदित्य सिखौला,कृष्णा सिखौला ,केशव सिखौला,अनुज सिखौला आदि उपस्थित रहे।