डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीती अंडर-14 जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप

 


हरिद्वार।सेंटमैरी स्कूल में 16से18अगस्त तक आयोजित अंडर 14जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में बालक और बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज कर ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला डीपीएस रानीपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने 18/7से जीत दर्ज की। डीएवी पब्लिक स्कूल और सेंट मैरी स्कूल के बीच खेले गए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल ने 35/2के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 14 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले के सभी स्कूलों के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। आदेश चौहान ने कहा कि खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। जिससे शरीर स्वस्थ होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। इसीलिए सभी को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विकास तिवारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में खेल कोटा लागू किया है। जिससे हजारों खिलाड़ियों का सपना पूरा होगा। इस दौरान सेंट मैरी स्कूल के फादर अमित शर्मा,स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम चौहान,आलोक सिंह,मनोरम शर्मा,अनुज कुमार,मयंक कंडारी ,आकांक्षा शर्मा,सोनू शाह,अमन कुमार,कमल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।