हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान एसआई संजीत कंडारी ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली धर्मशाला के सामने स्थित पुराना खंडहर के पास से 16पेटी देशी शराब बरामद कीं जबकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। इसके अलावा राम बहादुर पुत्र बिहारी लाल निवासी वीवीआईपी घाट लालजी वाला को धनुष पुल जाने वाले रास्त से देशी शराब के 135पव्वे,हर मिलाप सेवा आश्रम औषधालय के पास से रविंद्र कुमार पुत्र कन्हैया निवासी पालकी थाना सरे कांटे जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी व समीर पुत्र भोगराज निवासी कुम्हार गढ़ा कनखल को देशी शराब के 432पव्वे,पंतदीप पार्किंग के पास संजय थापा पुत्र चंद्रकांत निवासी झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला को देशी शराब के 164पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।