हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत शांति प्रिय देश है। भारत में नफरत फैलाने वालों का कोई स्थान नहीं है। सलमान खुर्शीद को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। प्रैस को जारी बयान में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। नफरत फैलाने वालो को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मुद्दे पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। लेकिन सलमान खुर्शीद अलग ही राग अलाप रहे हैं कि जैसा हाल बांग्लादेश में हुआ है। वैसा ही भारत में होगा। उनका यह बयान पूरी तरह निंदनीय है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार बांग्लादेश में मौजूद हिंदू मंदिरों तथा वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए।
भारत में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई स्थान नहीं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी