क्षेत्र पंचायत खानपुर की बैठक आज

 हरिद्वार। खण्ड विकास अधिकारी खानपुर नितिश कुमार ने अवगत कराया कि क्षेत्र पंचायत खानपुर की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में 07 अगस्त को प्रातः 11.00बजे दिन बुधवार से विकास खण्ड खानपुर मुख्यालय पर आयोजित की गई है। जिसमें गत बैठक की पुष्टि,पी.डब्लू.डी.,विद्युत विभाग पर चर्चा,शिक्षा विभाग पर चर्चा,समाज कल्याण विभाग पर चर्चा,स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा,कृषि विभाग पर चर्चा,राष्ट्रीय पेयजल विभाग के कार्यों पर चर्चा,स्वजल परियोजना,खादय आपूर्ति विभाग के कार्यों पर चर्चा,उद्यान विभाग पर चर्चा,बाल विकास महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पर चर्चा,पशुपालन से सम्बधित समस्याओं पर चर्चा होगी। अन्य विषय अध्यक्ष की आज्ञा से चर्चा की जाएगी। जिसमें सम्बंधित विभागों के सभी अधिकारियों से अप्रतिभाग करने की अपेक्षा की गई है।