पंचपुरी में श्रीकृष्णजन्माष्टमी हर्षोल्लास,श्रद्वा उत्साह के साथ मनाई गयी


 हरिद्वार। पंचपुरी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।पंचपुरी में विभिन्न स्थानों पर झॉकियां सजाई गयी,जिसे देखने के लिए देर रात तक श्रद्वालु जुटे रहे। हर की पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा और राधा की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। कई आकर्षक झांकियां श्रद्वालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होती है जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। कलाकारों ने श्री कृष्ण से लेकर कंस वध गोवर्धन लीला और भूत प्रेत की भाभी झांकियां बनाईकी जा रही है। इस मौके पर शाम को अनेक स्थानों पर भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित झांकियां सजायी गयी थी। हालांकि सोमवार को अष्टमी,लेकिन यह दो दिन व्यापिनी होने से कल 27 को भी पर्व मनाया जाएगा। वैसे भी परंपरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन ही मनाई जाती है।धार्मिक कथाओं के मुताबिक भगावन श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसीलिए जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का विशेष महत्व है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक आज 26 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत शाम 3 बजकर 54 मिनट से होगी और समापन कल 27 अगस्त को शाम 3 बजकर 39 मिनट पर होगा।जबकि आज सोमवार को प्रातः 08.28 पर अष्ट्मी प्रवेश कर चुकी हैं। रात 12बजे अष्ट्मी युक्त रोहिणी नक्षत्र मे प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म होगा।आज सोमवार, 26 अगस्त को सुबह 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 36 मिनट तक अमृत चौघड़िया है। ये योग पूजा के लिए शुभ है। इसके बाद अमृत चौघड़िया पूजन का मुहूर्त 3 बजकर 36 मिनट 6बजकर 48 मिनट तक है।निशीथ काल में भी आप पूजा कर सकते हैं,जो रात में 12 बजकर 1मिनट से 1 बजकर 44 मिनट तक है। भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात के समय श्री कृष्ण ने कंस का अंत करने के लिए धरती पर जन्म लिया था। तभी से इस खास तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है। ब्रजमंडल में जन्माष्टमी का पर्व दो अलग-अलग दिन मनाया जाता है। श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व आज सोमवार,26 अगस्त को होगा,जबकि वृंदावन में कल मंगलवार 27अगस्त को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। हरिद्वार में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जगह जगह झांकियां सजाई गयी। हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस लाईन में आज झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन 8बजे एसएसपी द्वारा किया किया। रोशनाबाद जिला जेल में कैदी भगवान कृष्ण की लीला का दर्शन कराएंगे। हरिद्वार के रेलवे स्टेशन,रामलीला भवन,गीता मंदिर,सुभाष घाट सहित अनेक स्थानों पर झांकियां सजाई गयी हैं।