हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी ने वार्ड की जनता के हितों में जन समस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वार्ड नंबर 40 कस्साबान के निवासियों द्वारा सीवर चौक होने की शिकायत मुनव्वर कुरैशी से की। मुनव्वर कुरैशी द्वारा संज्ञान लेते हुए उफन रहे सीवर की चौक लाइन को मौके पर कर्मियों को बुलाकर बंद पडी पाइप लाईन खुलवाया। मुनव्वर कुरैशी ने बताया कि सरकारी स्कूल के पास सीवर लाइन चौक थी। गंदे पानी से सड़न बदबू फैल रही थी। सड़क से लोगों को गुजरने मे दिक्कतें आ रही थी। महिलाएं बच्चे सीवर के गंदे पानी से ही होकर गुजर रहे थे। मुनव्वर कुरैशी ने कहा कि जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मात्र पार्षद का टिकट लेने की मांग चल रही है। प्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। मनव्वर कुरैशी ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात का मौसम है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी रहती है। ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान के साथ-साथ दवाइयों का छिड़काव भी जनहित में किया जाना चाहिए। चौक सीवर की लाइनों को तत्काल संज्ञान लेकर जनहित में खोला जाना चाहिए।
मुनव्वर कुरैशी ने सीवर चौक की समस्या से वार्ड वासियों को दिलाई निजात