रोड हेतु छोड़े जाने वाले प्लॉट क्षेत्रफल पर सबडिविजन शुल्क लेना बंद करे एचडीए

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने व्यवहारिकता की क्रांति के अंतर्गत उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को तीसरी आपत्ति प्रेषित की। प्राधिकरण द्वारा रोड विस्तारिकरण हेतु छोड़े जाने वाले प्लॉट क्षेत्रफल अर्थात रोड क्षेत्रफल अर्थात रोड पर भी सर्किल रेट के 1 से 3 प्रतिशत तक का सबडिविजन (भू-उप विभाजन) शुल्क लिया जा रहा है जो कि बहुत अधिक आता है जबकि 2वर्ष पहले तक इस छोडे़ गये प्लॉट क्षेत्रफल (रोड) पर सबडिविजन शुल्क नही लिया जाता था। अवगत कराना है कि इस रोड विस्तारिकरण हेतु छोडे जाने वाले प्लॉट क्षेत्रफल की चौड़ाई को सेटबैक में नही माना जाता,इस क्षेत्रफल पर कोई कवरेज नही मिलती अर्थात यह प्लॉट क्षेत्रफल किसी भी तरह से प्लॉट का भाग नही है। इसके अलावा इस रोड विस्तारिकरण हेतु छोडे जाने वाले प्लॉट क्षेत्रफल को भविष्य में प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण भी किया जाना है। परन्तु इस क्षेत्रफल पर आपके विभाग द्वारा सबडिविजन शुल्क लिये जाने के चलते कही ना कही भविष्य में यह विवाद का कारण बनेगा। रोड विस्तारिकरण हेतु छोड़े जाने वाले प्लॉट क्षेत्रफल का मतलब है कि भविष्य में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण इस जगह का अधिग्रहण कर रोड को चौड़ी करेगा,परन्तु प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्रफल पर भी सबडिविजन शुल्क लेने से प्राधिकरण कि मंसा पर सवाल खड़े हो रहे है कि क्या केवल जनता का शोषण करने या उनको वेबकूफ बनाने के लिए रोड विस्तारीकरण कि जगह छुड़वाई जा रही है क्योकि रोड विस्तारीकरण के चलते आगे से अधिक जगह छोड़कर नक्शा पास होता है प्राधिकरण का यह नियम बिल्कुल मुर्दे के शरीर से कफन उतारने जैसा है।