व्यापारियों ने की पथ प्रकाश व्यवस्था करने की मांग

 हरिद्वार। मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मोतीचूर रेलवे स्टेशन रोड पर हाई मास्क लाइट लगाने एवं हिल बाईपास एक्सटेंशन पर लगे सभी खभों की लाइट को शुरू करने की मांग की है। सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन से हिल बाईपास को जोड़ने के लिए फलाईओवर का निर्माण किया गया था। जिसके ऊपर बहुत सुदंर पथ प्रकाश की व्यवस्था गयी थी। कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सभी लाईटांे को तोड़ दिया गया। जिससे वहां अंधेरा पसरा रहता है। आसपास के लोग सुबह शाम टहलने के लिए जाते हैं। राजाजी नेशनल पार्क के पास होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। इसलिए जनहित को देखते हुए पथ प्रकाश व्यवस्था को पुनः चालू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष जनेश्वर त्यागी,सुमित बंसल,रमेशनाथ गोस्वामी,प्रमोद पाल,प्रशांत,प्रदीप,चेतन खुराना,धीरज झा,प्रदीप शर्मा ,आशु,अश्वनी बिश्नोई,मुकुल नारायण,सुशील शर्मा,रामेश्वर शर्मा,रमन,सुमित शर्मा,नीरज तनेजा ,आदर्श पांडे आदि शामिल रहे।