उक्रांद एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संस्थापक को किया नमन


 हरिद्वार। उक्रांद एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक स्वर्गीय श्रीदेवी दत्त पंत जी के 105वें जन्मदिवस को मनाकर याद किया गया। हरिद्वार जिले के उक्रांद केंद्रीय एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उक्रांद प्रथम अध्यक्ष स्व0श्रीदेवी दत्त पंत जीके 105वें जन्मदिवस पर पंत जी के चित्र पर फूल माला व पुष्प अर्पण करके पंत जी के संदेश और राज्य अवधारणा को पूर्ण करने का संकल्प दोहराया। स्व0 श्रीदेवी दत्त पंत जी का जन्म 14अगस्त 1919को पिथोरागढ के देवराडी ग्राम में हुआ था। केन्द्रीय उक्रांद सलाहकार रवीन्द्र वशिष्ठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंत जी का सपना था कि उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने पर उत्तराखण्ड के जल-जमीन-जंगलों का नियोजन करते हुए उक्रांद ही उत्तराखंडी के हित में विकास की धारा को गांव-गांव तक पहुंचायेगा। परन्तु विडम्बना बना कि पंत जी का सपना मूर्त रूप नहीं ले पाया जिस कारण उत्तराखंड के निवासियों का जीवन आज भी विषमताओं से भरा हुआ है। केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह ने कहा कि पंत जी ने इको-फ्रेण्डली एवं समृद्ध उत्तराखण्ड बनाने की मुहिम को लेकर कुंमायू विश्वविद्ध्यालय और उक्रांद की स्थापना की थी। केन्द्रीय उक्रांद सलाहकार सरिता पुरोहित ने कहा कि पंत जी उत्तराखण्ड की महिलाओं की स्थिति से भली-भांति परिचित थे इसलिये वे उत्तराखण्ड की महिलाओं के सशिक्तकरण के पक्षधर थे जिसके लिये जीवनपर्यंत कार्य करते रहे। उक्रांद जिला कार्यकारी अध्यक्ष जसवन्त सिंह बिष्ट ने कहा कि पंत जी ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की नींव रखते हुए उत्तराखण्ड क्रांति दल की स्थापना की और तत्कालीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई थी कि उत्तराखण्ड से जवानी पानी और जंगल को पलायन से बचाने का निरंतर प्रयास करते रहना है, इस शपथ को पूर्ण करने के लिये हम आज पंत जी के अवतरण दिवस पर पुनः शपथ लेते हैं कि पंत जी के उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तराखण्ड का नियोजन करेंगे। उक्रांद जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि पंत जी को उत्तराखंड के युग पुरुष के रूप में देखा जाना चहिये क्योंकि उत्तराखंड राज्य का सपना पंत जी ने ही देखा था। उक्रांद जिला महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी तरूण जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की जो अवधारणा का स्वप्न पंत जी ने देखा था कि उत्तराखंड राज्य का नियोजन उत्तराखंड के जनमानस की स्थिति- परिस्थिति के अनुरूप होगा कहीं खो गया है। उक्रांद प्रथम अध्यक्ष स्व0 श्रीदेवी दत्त पंत जी के 105वें जन्मदिवस पर उनके चित्र पर फूल माला व पुष्प अर्पण करने व इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सलाहकार रवीन्द्र वशिष्ठ व सरिता पुरोहित,केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह,जिला कार्यकारी अध्यक्ष जसवन्त सिंह बिष्ट व प्रदीप उपाध्याय,जिला महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी तरूण जोशी,वैद्य रामसिंह चौहान एवं देवेंद्र गैरोला आदि ने भाग लिया।