गुरुकुल कांगड़ी (सम) विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में एलुमनी मीट सम्पन्न’

 


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी (सम) विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2008 बैच के पद्म नारायण,रोबिन त्यागी,विशंभर गुप्ता,शोभित सैनी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,सनी भार्गव सहित अन्य पूर्व छात्र शामिल हुए। छात्रों ने अपनी यादें ताजा की और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए अपने सुझाव साझा किए। इस मौके पर छात्रों ने आने वाले समय में विश्वविद्यालय के साथ खड़े रहने का संकल्प भी लिया। संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में आयोजित यह एलुमनी मीट सभी के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव रहा,जहां छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच एक गहरा जुड़ाव देखने को मिला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर हेमलता और कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों को देश के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।