भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सुभाषघाट पर किया शुद्विकरण यज्ञ

 


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मंडल ने शनिवार को सुभाष घाट पर शुद्धिकरण का कार्यक्रम किया तथा पंडित सुशील कुमार शर्मा के द्वारा मंत्रोंचारण करके गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया। कांग्रेस कॉरिडोर को लेकर झूठा प्रचार करने के लिए सुभाष घाट से पद यात्रा आरंभ की थी सप्तऋषि मंडल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल डालकर उस स्थान का शुद्धिकरण किया। कांग्रेस हरिद्वार की जनता को व्यापारियों को सबको गुमराह कर रहे हैं कि यहां पर कॉरिडोर बनाकर सब कुछ समाप्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर कहां की कांग्रेस कॉरिडोर को लेकर जहां पर भी झूठा प्रचार करेंगी। वहां पर गंगाजल से उसे स्थल का शुद्धिकरण किया जाएगा और इसी श्रृंखला में आज सुभाष घाट पर शुद्धिकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि कहीं भी हरिद्वार में कॉरिडोर बनने का ना तो कोई नोटिस हुआ है ना कोई नोटिफिकेशन हुआ है कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा काम कर रही है। इस अवसर पर तेज प्रकाश साहू,महामंत्री देवेश ममगई,विक्की आडवाणी विधायक प्रतिनिधि  राजकुमार अरोड़ा,सुरेश अग्रवाल,रंजीत कुमार,अजय भारद्वाज,विशाल कुमार,गौरव शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।