अचानक जल स्तर बढ़ने से गंगा के बीच फंसे डेढ़ दर्जन कांवड़िएं

 पुलिस और पीएसी जवानों ने किया सभी को रेस्क्यू


हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर शिवसेतु के समीप गंगा में स्नान कर रहे डेढ़ दर्जन कांवड़िएं जल स्तर बढ़ने से गंगा के तेज बहाव में फंस गए। पुलिस और पीएसी ने रेस्क्यू कर सभी को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला। सिल्ट बढ़ने पर बृहष्पतिवार को गंगा को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए पहुंचे कुछ कांवड़िए शिव सेतु के समीप गंगा के बीच पहुंच गए। इसी बीच अचानक बैराज से जल छोड़े जाने पर सभी बीच में फंस गए। गंगा में जल की मात्रा बढ़ती देख कांवड़िए पुल के पाए पर चढ़ गए और शोर मचाने लगे। इस पर मौके पर तैनात पुलिस व पीएसी के जवान बोट लेकर गंगा के बीच पहुंचे और शौकिया गोताखोरों की मदद से गंगा में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।