फिल्म गोधरा के निर्माता निर्देशक ने टीम के साथ किया गंगा पूजन कर संतों से आशीर्वाद लिया

 


हरिद्वार। धर्मनगरी पहुंचे फिल्म गोधरा के निर्माता व निर्देशक ने अपनी टीम के साथ गंगा पूजन किया और संतों से आशीर्वाद लिया। गंगा पूजन के बाद फिल्म के निर्माता अक्षिता व निर्देशक एमके शिवाक्ष श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के साथ निरंजनी अखाड़े पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,स्वामी दर्शनपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया,फिल्म के संबंध में जानकारी दी। फिल्म टीम के साथ दिल्ली से आए सुदर्शन न्यूज़ के राष्ट्रीय समन्वयक अमित चौहान ने बताया कि सच को दर्शाती गोधरा फ़िल्म कारसेवको के बलिदान की मार्मिक गाथा है। चलचित्र किसी भी समाज मे बदलाव का एक बड़ा माध्यम होता है। भारतीय सिनेमा में ऐसी फिल्में आना भविष्य के लिए एक सुखद सन्देश है। फ़िल्म निर्माता अक्षिता व निर्देशक एमके शिवाक्ष ने कहा कि पंडित अधीर कौशिक ही हमारे लिए शक्तिपुंज है। उन्होंने पंडित अधीर कौशिक को मुंबई आने का निमंत्रण भी दिया। पंडित अधीर कौशिक फिल्म टीम के उज्ज्वल भविष्य और फिल्म की सफलता की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने फिल्म के निर्माता निर्देशक का आशीर्वाद दिया और फिल्म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उनके द्वारा तमाम साधु संतो को यह फिल्म दिखाई जायेगी और आम लोगो से भी फिल्म को देखने की अपील करेंगे।