हरिद्वार। हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। राजा बिस्कुट से लेकर भाईचारा होटल तक निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर शामिल हुए। हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर संगठन के संगठन का अध्यक्ष सुधीर जोशी व उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। हिंदुओं को अपमानित किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाना चाहिए। संरक्षक नरेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है। हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। महिलाएं बच्चे परेशान हैं। देश के प्रधानमंत्री को जल्द से जल्द इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जाए। इस दौरान पूर्व प्रधान लज्जाराम शर्मा अध्यक्ष सुधीर जोशी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,सचिव नरेश जांगड़ा,उपाध्यक्ष सोनू शर्मा,संरक्षक नरेश उर्फ स्वामी,सूरजभान शर्मा, राजाराम,मनोज,प्रदीपसांगवान,बलवान,बबलू,विनोद,पंकज,शमशेर,रतनपाल,सतीश,सरोज,हैप्पी,साधुराम ,राजेश हरदा,राजेश आदि शामिल रहे।