अपने जीवनकाल में प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष लगाने का संकल्प ले कार्यकर्त्ता-महेन्द्र भटट्

 पूर्व भाजपा विधायक के जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया गया 


हरिद्वार। भाजपा के कार्यकर्त्ता अपने जीवनकाल में प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष लगाने का संकल्प ले। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने पूर्व विधायक संजय गुप्ता के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओ से कही। महेन्द्र भट्ट ने पूर्व विधायक संजय गुप्ता को युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट बताते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने जन्मदिन को मानवता की सेवा में समर्पित किया है,वह समाज के लिए प्रेरणादायी है। रक्तदान शिविर में करीब 350 लोगो ने रक्तदान किया। भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता का जन्मदिन मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों का तांता लगा हुआ था। रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य तथा उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्रपुरी महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवोधानंद महाराज ने संयुक्त रूप से किया। विशाल रक्तदान शिविर कनखल में कपिल वाटिका में लगाया गया। इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि संजय गुप्ता जननायक है,जननेता है। और वे युवा हिंदू हृदय सम्राट है।उन्होंने जनता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जो सराहनीय है। उनके इस कार्य से अन्य लोगो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का आना यह दर्शाता है कि संजय गुप्ता जननायक है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपने जीवनकाल में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प जरूर ले। महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संजय गुप्ता मानवतावादी है और उनका जीवन समाज को समर्पित है। उनके जन्मदिन में रक्तदान शिविर का आयोजन एक मानवीय सोच है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज के समय में समाजसेवा के लिए समय निकालना बड़ा ही पुण्य का काम है और इसे पूर्व विधायक संजय गुप्ता बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आशु चौधरी ने किया। इस अवसर पर संजय गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर में जिस तरह से जनता ने भागीदारी की उसके लिए वह जनता का और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते है। उनका जीवन हमेशा उत्तराखंड और हरिद्वार जिले की जनता को समर्पित रहेगा। रक्तदान शिविर में भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,महामंत्री आशु चौधरी,कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल,पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर,महामंत्री चेतन यादव,जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी,अंकित कश्यप,बृजमोहन पोखरियाल,संजय सरदार,मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव,देवेंद्र चौधरी,पृथ्वी राणा ,सतीश,मुस्तफा ,असलम ,गुरजेंट,प्रधान जसवीर,लेखराज,अनुराग चौधरी,अंकित चौहान,सतविंदर सिंह,ब्लॉक प्रमुख धमेंद्र प्रधान,किरण सिंह,आकाश चौधरी,युधिष्ठिर वालिया,रविकांत वालिया ,सुमित भाटी,विवेक शर्मा,मनीष चौहान,कमरूद्दीन आदि शामिल हुए। शिविर में परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर व जनता चौरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम के सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।