हरिद्वार। हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने गौरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गौमाता के रोम-रोम में भगवान विराजते हैं। गाय देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सरकार को गौसंरक्षण के लिए कड़ा कानून लागू करने के साथ सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार ने कहा गौवध एक गंभीर समस्या है। यह न केवल धर्म विरुद्ध है। बल्कि यह मानवता के विरुद्ध भी है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि गौसंरक्षण के लिए विशेष कानून बनाए जाएं। गौशालाओं की स्थापना की जाए। गायों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। गौहत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ज्ञापन देने वालों में लकी वर्मा,प्रमेंद्र कुमार,मोती बाबा,विक्की शर्मा,कमल नयन,मनोज,विक्की मिश्रा,सन्नी मल्होत्रा,सतीश अग्रवाल,ब्रजमोहन,जितेंद्र शर्मा,अर्जुन,मनोज,योगेश,संजय शामिल रहे।
गौसंरक्षण की मांग को लेकर हिंदू रक्षा सेना ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन