नोकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गत 30 जून को वादिनी द्वारा नोकरी दिलाने के नाम पर होटल में ले जाकर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर पीड़िता से दुष्कर्म कर वीडियो बना कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के संबंध में अभियुक्त अनुज पुत्र सोमपाल नि0 ग्राम मूलदासपुर माजरी थाना बहादराबाद हरिद्वार के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस ने इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध धारा- 376,328,506 भादवि दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस द्वारा सुरागरसी पत्तरसी कर मुखबिर मामूर तंत्र की मदद से अभियुक्त अनुज पुत्र सोमपाल को मुलदासपुर माजरा को जाने वाले रास्ते से दबोचा गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला दरोगा कल्पना शर्मा,सिपाही अंकित प्रजापति तथा अवनेश राणा शामिल रहे।