एक्सपर्ट क्राईम की श्रेणी में आता है साईबर क्राईम-ललित मिगलानी
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरिद्वार पुलिस तथा जाग्रति आल इन्डिया वीमेंस कांफ्रेस के सहयोग से एचआर पब्लिक स्कूल लक्सर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर,समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी,एसएसआई लक्सर मनोज गैलोरा,सीपीयु इंस्पेक्टर बिशम्बर दत्त ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा 12विज्ञान संकाय की छात्रा सौम्या ने किया। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने छात्र-छात्राओं को एफआईआर के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये कानून में जीरो एफआईआर का प्रावधान किया गया है। अब घटना की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज करायी जा सकती है। नए कानून में ऑनलाइन एफआईआर का प्रावधान किया गया है। साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए मिगलानी ने बताया कि साईबर क्राइम एक्सपर्ट क्राइम की श्रेणी में आता है। जो अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है। इससे बचने के लिए किसी भी सोशल एप्लीकेशन,साईट के लिंक को बिना जांचे उपयोग नहीं करना चाहिये। अनचाही कॉल्स पर बिना वेरीफाई किये विश्वास नहीं करना चाहिये। साइबर क्राइम के दोषियों के लिए कानून में कठोर सजा का प्रावधान है। साइबर क्राइम होने की स्थिति में पुलिस को तुरन्त संपर्क करें। इस अपराध से बचने के लिये जागरूकता जरुर्री है। मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कौन कौन लोग इसका लाभ ले सकते हैं। सिमरनजीत कौर ने कहा कि युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने महिला सुरक्षा के संबंध में जारी हेल्पलाइन 1090,वूमेन पावर लाइन,181,महिला हेल्पलाइन 1076,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112पुलिस हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के विषय में भी जानकारी दी। एसएसआई मनोज गैलोरा एवं सीपीयु इंस्पेक्टर बिशम्बर दत्त ने यातायात नियमो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मुख्य स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं और ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। स्कूल के चेयरमैन आलोक अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य मीनाक्षी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराने के लिए समिति,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस एवं जाग्रति आल इन्डिया वीमेंस कांफ्रेस का धन्यवाद किया। इस दौरान समिति की अर्चना शर्मा,दीपाली शर्मा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो पंकज सिंह,चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार शर्मा,मंजुला भगत,महिला आयोग की सदस्य कमला जोशी,नीरू जैन,रजनी आदि मौजूद रहे।