हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर एवं बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने ग्राम श्यामपुर कांगड़ी स्थित प्राइमरी पाठशाला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आदित्य मोहन,शिवम त्यागी,शिवम पाल,रिंकी शुक्ला,श्वेता,आशीष आदि छात्र- छात्राओं ने ग्रामीणों को भरण पोषण,बालश्रम कानून,साइबर कानून,श्रमकानून,संपत्ति संबंधी कानून,स्वास्थ्य संबंधी कानून,बाल अधिकार,मानहानि,पोक्सो कानून आदि विषयों पर विधिक जानकारी से अवगत कराया। मंच का संचालन सौरभ मलिक ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शीतल देवी,कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी,प्रबंधक कमल शर्मा,निदेशक शिवम शर्मा,नेहा शर्मा एवं शिक्षक शीतल चौहान,दिव्यांश,रूपाली शर्मा आदि उपस्थित रहे। कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को कानून एवं अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। कानून की जानकारी मिलने से लोग अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होते हैं। प्रबंधक कमल शर्मा एवं निदेशक शिवम शर्मा व नेहा शर्मा ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से प्राप्त कानूनी जानकारियों का ग्रामीणो को लाभ होगा।