चोरी की बाइक समेत आरोपी गिरफ्तार


 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दुपहिया बाहन बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार 02 अगस्त को ग्राम नेहन्दपुर सुठारी लकसर निवासी सावेज अली ने 31जुलाई को केशवनगर लकसर से उसकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में ई एफआईआर दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के लिए गठित पुलिस टीम ने श्रीसीमेन्ट फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान आदेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम घिस्सपुरा थाना पथरी को चोरी की गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम में एसआई रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह व सतपाल राणा शामिल रहे।