संत महापुरूषों के सानिध्य में ही होता है कल्याण का मार्ग प्रशस्त-स्वामी हरिचेतानंद

 धूमधाम से मनाया गया स्वामी दीप्तानन्द अवधूत आश्रम का वार्षिकोत्सव


हरिद्वार। भूपतवाल स्थित स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम का वार्षिकोत्सव सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में हरियाणा,पंजाब सहित कई राज्यों से आए सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम के महंत स्वामी कृष्णानंद महाराज अपनी गुरूपरंपरांओं का पालन करते हुए जिस प्रकार आश्रम की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। वह सभी के लिए अनुकरणीय है। स्वामी कृष्णानंद महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए गुरूजनों से प्राप्त ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार और मानव कल्याण में योगदान ही उनके जीवन का लक्ष्य है। संत सम्मेलन का संचालन कर रहे महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन और प्रचार प्रसार में संत महापुरूषों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ाने में स्वामी कृष्णानंद महाराज के योगदान से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी जितेन्द्रानंद,महंत श्याम प्रकाश एवं स्वामी अमृतानन्द ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महंत गोविंददास,महंत विनोद महाराज, स्वामी ज्ञानानंद,महंत सूरजदास,महंत प्रकाशानन्द,स्वामी हरिवल्लभदास शास्त्री,महंत रघुवीर दास ,महंत गणेशदास,स्वामी ऋषि रामकृष्ण,स्वामी शिवानंद भारती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।