हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से एक यात्री परिवार का बच्चा उठाकर एक महिला फरार हो गई। घटना शुक्रवार तड़के हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार जीआरपी पुलिस फिलहाल महिला की तलाश में जुटी है। जीआरपी पुलिस के अनुसार सुरेश पुत्र राजकुमार निवासी बनारस उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपने पांच बच्चों और पत्नी लक्ष्मीना के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर सो रहा था। गत शुक्रवार को सुबह करीब 4ः30 बजे जब वह उठा तो उसका आठ माह का बच्चा वीरू लापता था। यहां वहां खोजने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना के बाद जब जीआरपी पुलिस ने जांच पड़ताल की तो यात्रियों से मालूम हुआ कि एक सांवली सी महिला संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे को ऋषिकेश जाने वाली हावड़ा ट्रेन में चढ़ती दिखाई दी है। जिसके बाद हरिद्वार जीआरपी ने बच्चा चोर महिला की तलाश शुरू कर दी है। थाना जीआरपी प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार पुलिस की टीम हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच घटनाक्रम के बाद हावड़ा एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों की तस्दीक कर रही है। लेकिन अभी तक संदिग्ध महिला का सुराग नहीं लगा है। इतना अवश्य पता चला है कि संदिग्ध महिला यूपी से ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार पहुंची थी।
रेलवे स्टेशन से एक यात्री परिवार का बच्चा उठाकर एक महिला फरार