रक्षाबंधन की खरीददारी के चलते बाजारों में रही रौनक

 


हरिद्वार। रक्षाबंधन त्यौहार के चलते हरिद्वार के बाजारों में राखी खरीदने वालों की रौनक नजर आ रही है। बाजारों में महिलाएं दुकानों से तरह-तरह की राखियां खरीदने के लिए पहुंच रही हैं। हरिद्वार के कनखल,ज्वालापुर के कटहरा बाजार,रानीपुर मोड,खड़खड़ी, के बाजारों में राखी की दुकानें सजाई गई है। युवतियां और महिलाएं अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखियां खरीद रही हैं। राखी की दुकानों पर भगवान की तस्वीर वाली राखी, ब्रेसलेट एंव बैंड जैसी राखियों के अलावा साधारण रेशम की डोर वाली राखियां बिक रही है। वहीं बच्चों के लिए कार्टून और छोटा भीम की राखियां भी दुकानों पर सजाई गई हैं। उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों मे राखी खरीदनें वालों की भीड सुबह से ही लगी हुई है। सोशल मीडिया पर भी रक्षाबंधन के बधाई संदेश जमकर वायरल हो रहे है। बाजारों मे खूब रौनक दिखाई दी व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए है। राखी की खरीदारी कर रही माला एवं नेहा ने बताया कि उन्होंने भाईयों की पंसद की राखी खरीदी है। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। सभी परंपरागत तरीकों से ही त्यौहार मनाना चाहिए। रखाबंधन की खरीददारी के चलते ज्वालापुर के बाजारों में भारी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कटहरा बाजार में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकना पड़ा।