लकसर पुलिस ने लावारिस भटक रहे बालक को परिजनों से मिलवाया

 


हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने लावारिस भटक रहे एक 12वर्षीय बालक को संरक्षण में लेकर परिजनों से मिलवा दिया। बालक रक्षाबंधन वाले दिन गलती से ट्रेन में बैठकर लक्सर पहुंच गया था। बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। शुक्रवार को एक बालक के लावारिस हालत में घूमने की सूचना पर लकसर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि उम्र 12वर्ष निवासी राजस्थान बताया। पुलिस के काफी पूछताछ के बाद भी बालक अपने घर के संबंध में पूरी जानकारी नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर,जोधपुर, बीकानेर,बाड़मेर,भरपूर सहित कई जिलों के पुलिस कन्ट्रोल रुम व विभिन्न थानों से सम्पर्क कर नाबालिग के सम्बन्ध में सूचना साझा की। काफी प्रयास के बाद जिला गंगानगर पुलिस से बात होने पर पुलिस को सफलता मिली। बालक के पिता रमेश पुत्र राम प्रसाद निवासी गंगापुर जिला गंगापुर राजस्थान से सम्पर्क कर बच्चे की जानकारी देते हुए लक्सर कोतवाली बुलाया। बालक के पिता और भाई के कोतवाली पहुंचने पर बालक को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि रवि 19 अगस्त की रात गुम हो गया था। काफी तलाश के बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी। बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने लकसर पुलिस का आभार जताया।