हरिद्वार। जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुरुाग सिश्रा ने बताया की जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्व्ावधान में दिनांक 15.09.2024 को जिलास्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन तथा भार नापने का कार्य 14.सितम्बर को 3.30 से किया जायेगा। यह आयोजन आयुध निर्माणी एस्टेट के मिलन मन्दिर के पास स्थित ताईक्वांडो हॉल में किया जायेगा। इसमें सिर्फ सीनियर भार वर्गो के खिलाड़ियों का ही ट्रायल किया जायेगा।
ताईक्वांडो का जिलास्तरीय ट्रायल 15 को