हरिद्वार। जूना अखाड़े के ब्रहमलीन महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की श्रद्धांजलि सभा एवं षोड़शी का आयोजन जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में 6सितम्बर को किया जाएगा। पायलट बाबा आश्रम की अध्यक्ष महामंडलेश्वर योगमाता केको आइकावा ने कहा कि गुरू ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप है। गुरू के बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। योगमाता केको आइकावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरूदेव महायोगी पायलट बाबा 20अगस्त को ब्रह्मलीन हो गए थे। 24अगस्त को उन्हें आश्रम में समाधि दी गयी थी। 6 सितम्बर को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशन में व आश्रम की महामंत्री महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी के नेतृत्व में ब्रह्मलीन पायलट बाबा की षोडशी व श्रद्धंाजलि सभा में पूरे देश के संत व पायलट बाबा के विश्वभर के भक्त भाग लेंगे। विभिन्न दलों के राजनेता व समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी ब्रह्मलीन पायलट बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे। योगमाता केको आइकावा ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा ने सनातन धर्म संस्कृति का पूरी दुनिया में प्रचार किया। उनसे प्रभावित होकर पूरे विश्व के लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया। दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में उनके भक्त हैं। ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा अपने भक्तों के दिलों में हमेशा विराजमान रहेंगे। उन्होंने सभी 13 अखाडों के संत महापुरूषों को श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर ब्रह्मलीन पायलट बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित किया।
6 सितंबर को होगा महायोगी पायलट बाबा की श्रद्धांजलि सभा व षोडशी का आयोजन