स्कूलों के आस-पास पुलिस ने चलाया चैंकिंग अभियान,9हजार जुर्माना वसूले

 


हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने स्कूलों के आसपास मंडराने वाले मनचलों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के अनुपालन के लिए गठित लक्सर कोतवाली पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए  होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों व बाजारों व स्कूलों के आस-पास संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 5 वाहन सीज किए,10वाहनों का एमवी एक्ट में नगद चालान कर 5000 रुपए तथा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्ग 16 चालान 4000 रूपए जुर्माना वसूला किया।