वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपी चोरी की आधा दर्जन बाइक के साथ गिरफ्तार

 


हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6बाइक बरामद की हैं। अमरीश पुत्र करणपाल निवासी धारी वाला द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मुकद्मे की जांच पड़ताल के दौरान पदार्था से अमित पुत्र मेघराज निवासी झीवांरेडी थाना लक्सर,शुभम सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर व ऋतिक पुत्र गोविंद निवासी हिरनाखेड़ी थाना लक्सर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी 6 मोटर साइकिल बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत पूरे करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान,एएसआई नन्द किशोर,हेडकांस्टेबल शिवराज,जयपाल चौहान,मुकेश चौहान,वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।