दिनेश अग्रवाल बने आईआईए हरिद्वार शाखा अध्यक्ष

 


हरिद्वार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आईआईए आउट रिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिनेश गोयल ने आईआईए की भूमिका को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों के साथ साझा किया। आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने बताया कि जब से आईआईए की स्थापना हुई है,तभी से संगठन समय पर उद्योगों से जुड़ी सभी समस्याओं को राज्य की सरकारों एवं केंद्र सरकार के समक्ष उठता रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईए उत्तर प्रदेश में विकास के लिए कई प्रकार से कार्य कर रहा है और उत्तराखंड में अपने विकास की ओर अग्रसारित है। अधिवेशन में दिनेश गोयल ने दिनेश अग्रवाल का हरिद्वार जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए कार्यभार सौंपा और आशा व्यक्त की कि स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु राज्य सरकार से संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता एवं निष्ठा से अपने पदभार का निर्वाह करेंगे। अधिवेशन का संचालन गढ़वाल डिवीजन अध्यक्ष तरुण गोयल ने किया। संजीव अरोड़ा,प्रमोद सरदाना,पुनीत वाधवा,अर्चित डाबर आदि मौजूद रहे।