हरिद्वार। तीर्थनगरी में गुरूवार से लगातार हो रही बारिश से तापमान करीब 8 डिग्री नीचे आ गया है। बुधवार को जो तापमान 33 पर था,जबकि शुक्रवार को तापमान 24 डिग्री पर रिकॉर्ड हुआ जिसके रात में 20 डिग्री तक नीचे आने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी तीन दिन बारिश का ओर अनुमान व्यक्त किया है। लेकिन कल से मैदानी इलाकों में मौसम में सुधार होगा। भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल शुक्रवार को रात भर भारी बारिश की संभावना है। अगले कुछ घंटे नैनीताल, अल्मोड़ा,बागेश्वर और चंपावत जिले में भारी से भी अत्यंत भारी बारिश की संभावना है वहीं अन्य जनपदों में भी झमाझम बारिश का दौर रात भर जारी रहेगा। हरिद्वार में भी रिमझिम बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल 14सितंबर शनिवार को मैदानी इलाकों में बारिश में कमी आएगी। वहीं राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 सितंबर को राज्य के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
लगातार बारिश से पारा लुढ़का,तीन दिन बारिश जारी रहने का अनुमान