शहीद भगत सिंह जोन ने दी शहीदे आजम को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की गई। जोन अध्यक्ष नागेश वर्मा की अध्यक्षता और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल के संयोजन में संपन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में शहीदे आजम भगत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अपने प्राणों की चिंता किए बिना देश के युवाओं को अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ एकजुट करते हुए देश की आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। जिला चेयरमैन डा.संदीप कपूर और जिला महामंत्री राम अरोड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक है और भगत सिंह देश के युवाओं और देशहित में कार्य करने वाले लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शहीद ए आजम भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को पुनः विश्व का सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य करते रहे। श्रद्धांजलि देने वालों में निवर्तमान पार्षद परमिंदर सिंह गिल,राजकुमार अरोड़ा,हरजीत सिंह,जोन अध्यक्ष विकी तनेजा,जोन के चेयरमैन नीलू खन्ना,रवि पाहवा,जिला मीडिया प्रभारी कुंवर बाली,संजीव बाली,सुभाष तनेजा,प्रवीण गाबा,शिवांश बाली,मनोज खुराना,विजय अरोड़ा, जोन कोषाध्यक्ष बृजमोहन खन्ना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।