फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट के मामले में दो गिरफ्तार

 


हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हुई फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कई दिनों तक रेकी करने के बाद मोटी रकम मिलने के लालच में फाइनेंस कर्मी की बाइक और बैग लूटकर आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी बाइक और बैग बरामद हुआ है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गौरव कुमार पुत्र धीरज कुमार निवासी न्यू नवीन नगर दिल्ली रोड़ सहारनपुर यूपी ने 26अगस्त को लक्सर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों द्वारा उसकी बाइक व बैग लूट लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक समेत शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर लक्सर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने खडंजा कुतुबपुर निवासी साहिल पुत्र नसीम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी शहबाज और साहिल आपस में दोस्त हैं। शौक और खर्चे पूरे करने के लिए दोनों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लेकिन घटना वाले दिन कंपनी की छुट्टी होने की वजह से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गौरव कुमार के पास कैश नहीं था। आरोपी उसकी बाइक व बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान,एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई नरेंद्र सिंह,हेडकांस्टेबल विनोद कुमार,रियाज अली,पंचम प्रकाश,अरविन्द भाटी,कांस्टेबल अमित रावत,हिमांशु चौधरी व विनय थपलियाल शामिल रहे।