डकैती के मामले की जांच अब एसटीएफ करेगी

 हरिद्वार। मध्य हरिद्वार के श्रीबालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती के मामले की जांच अब एसटीएफ करेगी। इस सम्बन्ध में डकेैती के मामले की जांच उत्तराखण्ड के एडीजी कानून-व्यवस्था एपी अंशुमान ने एसटीएफ को सौंप दिया है। हलॉकि मामले की जांच नियमित पुलिस की टीमें अलग से कर रही हैं। प्रदेश में अपराध समीक्षा के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड ने प्रदेश और हरिद्वार में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए आदेश जारी किए। एडीजी कानून व्यवस्था ने रविवार को मध्य हरिद्वार में घटित घटना के अनावरण,अपराधियों की सुरागरसी,पतागरसी, अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय टीमों के साथ-साथ एस.टी.एफ.की टीम को भी नियुक्त करते हुए घटना का गुणदोष के आधार पर शीघ्र अनावरण किये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित थाने की गश्त, चीता,पुलिस पिकेट आदि की डयूटी चार्ट आदि का विश्लेष्ण कर डयूटी में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक,नगर से जांच कराते हुए दोषी कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही किये जाने के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को निर्देश दिये।