हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आह्वान पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने भेंटवार्ता के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का बुके एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। संत महापुरूषों के एकता अखंडता में उनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज गरीब असहाय निर्धन परिवारों की मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि कंुंभ जैसे आयोजनों में श्रीमहंत रविंद्रपुरी की सहभागिता हमेशा ही निर्णायक रहती है। उनके द्वारा निश्चित रूप से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले को भी संत महापुरूषों के सहयोग से ही सकुशल संपन्न कराने में विशेष योगदान रहेगा। उनके द्वारा लगातार संत महापुरूषों की एकता अखंडता बनाए रखने में हमेशा ही सहयोग प्रदान रहता है। मठ मंदिरों आश्रम अखाड़ों के संरक्षण संवर्द्धन में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की निर्णायक भूमिका सदैव ही रहती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सभी 13 अखाड़ों की एकता अखंडता को लेकर हमेशा ही प्रयास करता रहूंगा। संतों की एकजुटता से ही सनातन संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संत समाज की एकजुटता से ही समस्याओं का निदान किया जा सकता है।